लखनऊ। सरोजनीनगर में गुरुवार को करीब दर्जनभर अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति के खाली प्लाट पर जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया। पीडि़त ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सरोजनीनगर के सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी निवासी विष्णु पाल के मुताबिक इलाके के ही आजाद नगर चिल्लावां में उनका प्लॉट है।
विरोध करने पर आरोपियों ने मालिक की करी पिटाई
आरोप है कि गुरुवार को करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों ने उक्त प्लाट पर अवैध कब्जे की नियत से बाउंड्री वाल बनवानी शुरू कर दी। जानकारी होने पर जब विष्णु पाल मौके पर पहुंचे और विरोध करना शुरू किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। आनन-फानन विष्णु पाल ने घटना की सूचना पुलिस को दीए लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। विष्णु पाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Loading...
loading...