Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी रंजिश में दबंगों ने दो महिलाओं समेत तीन को पीटा

beaten

beaten

औरैया। भदसिया गांव में प्रधानी की चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदसिया निवासी केदार सिंह पुत्र इंदल सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गुरुवार को उनके ही गांव निवासी शिवमंगल सिंह व संजीव सिंह पुत्रगण शिवराम सिंह गोलू पुत्र शिवमंगल सिंह व धीर बहादुर सिंह पुत्र बलराम सिंह उनके दरवाजे पर आए और चुनाव में वोट न देने की रंजिश में मां बहन की गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर दबंगों ने उन्हें व उनकी पुत्रवधू पूजा देवी पत्नी चंद्रप्रकाश सिंह, प्रतिमा देवी पत्नी सूर्य प्रताप सिंह को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब घायलों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मारपीट करने वालों का एक रिश्तेदार जो कानपुर पुलिस में तैनात बताया जाता है वह वहां पर पहले ही पहुंच गया था जिससे अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के मारपीट करने वाले रिश्तेदारों के पक्ष में पुलिस खड़ी होकर उनके माध्यम से उल्टा मुकदमा पीड़ितों पर भी लिखवाने का षड्यंत्र रचा गया है।

Exit mobile version