उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कोतवाली इलाके के नखासा मुहाल में छेड़खानी का विरोध करने पर दंबगो ने मां बेटो समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यो को पीट पीट करके मरणासन्न कर दिया ।
सभी घायलों को उपचार के लिए मुख्यालय के डाक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
डाक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डा. पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में तीन लोग घायल अवस्था में लाए गए हैं जिनका उपचार करने में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है । विवाद के पीछे क्या वजह यह वह नहीं बता सकते हैं इसकी जांच पुलिस करने में लगी हुई है।
पुलिस कमिश्नर ने तीन अपराधियों को छ्ह माह के लिए किया जिला बदर
घायल समीम बताती है कि उनके घर के बाहर मोहल्ले के कई दबंग आये दिन छेड़खानी करते रहते है जिसके विरोध करने का खामियाजा वो और उनका परिवार भुगत रहा है। घर के बाहर जो दबंग लड़कियों से छेड़खानी करते हैं उनके मना करने पर उनको आपत्ति होती है और वह आए दिन झगड़ा करने पर आमादा होते रहते हैं।
महिला के परिवार के लोग जैसे ही कामकाज से वापस लौट कर आये वैसे ही 10 12 लोगो ने सभी को घेर कर पीटना शुरू कर दिया ।
सपा सांसद ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, नाराज मुस्लिम समुदाय ने पूछा- किसे खुश कर रहे है
महिला के बेटे आरिफ का कहना कि नखासा मुहाल में चक्की वाले दरोगा का बेटा मुहल्ले में लड़कियों से आये दिन छेड़खानी करता है । करीब 6 महीने पहले भी इसी तरह की हरकतें वो लोग कर रहे थे तो उनके पिता से शिकायत कर दी गयी थी तब शांत हो गए थे ।