Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंगों ने बुलडोजर चला विधवा का मकान ध्वस्त किया

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

फर्रुखाबाद। कायमगंज थाना क्षेत्र में दबंग भूमाफिया ने विधवा के मकान पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया।अब उसको उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं।

नगर के मोहल्ला पटवनगली निवासी विट्टन देवी चौहान ने कोतवाली तथा पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए कहा है कि उसके पति की मृत्यु लगभग 35 साल पहले हो चुकी है। शादी होकर वह पहली ही बार अपने इसी पटवन गली वाले आवास में आई थी । और तब से अब तक इसी में रह कर अपने परिवार का गुजारा चला रही है।

वृद्धा का आरोप है कि अभी कुछ दिन पहले जेसीबी लेकर दबंग किशनपाल सिंह यादव तथा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनू चतुर्वेदी निवासी कंपिल, शेरा निवासी चिलाका , कश्मीर सिंह यादव व प्रेमपाल सिंह निवासी कैरई थाना कंपिल एवं विकास कुमार निवासी कंपिल सहित लगभग 25 लोग राइफल बंदूक आदि हथियारों से लैस होकर आ धमके ।

आरोप है कि इन लोगों ने जेसीबी से उसका टीन सेट तथा दूसरा निर्माण ध्वस्त कर दिया। यहां तक की उसके शौचालय टैंक का पाइप तोड़ दिया। इन दबंगों ने उसकी भैंस के लिए रखा गया भूसा तथा अन्य गृहस्थी का सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो इन दबंगों ने उसे तथा उसकी एक नातिन, बेटे की बेटी सहित सभी को गन प्वाइंट पर लेकर एक कमरे में बंद कर दिया ।

रात के 11:00 बजे तक यह दबंग तोड़फोड़ करते रहे और मेरा परिवार व मैं उसी कमरे में कैद बना रही। मौका मिलते ही उसने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की, तो पुलिस ने भी भू माफियाओं का ही पक्ष लेते हुए मुझ गरीब की एक भी नहीं सुनी। इसके बाद मैंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई तो यह दबंग फिर आए और मुझे धमका कर कहा कि अगर ज्यादा शिकायत करोगी तो तुम्हें ठिकाने लगा कर तुम्हारी युवा बेटी को उठा ले जाएंगे ।

महिला का आरोप है कि तब से लेकर आज तक यह भू माफिया उसे लगातार धमकी दे रहे हैं । पुलिस उसकी एक बात भी सुनने को तैयार नहीं है ।एक बार पुलिस क्षेत्राधिकारी कायमगंज जरूर आए थे। उन्होंने मुझे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टे दबंग उसकी बेटी को उठा लेने और पूरे परिवार को तबाह कर देने की लगातार धमकियां दे रहे हैं। इस सम्बंध कोतवाल संजय मिश्रा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version