Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दस्यु गौरी यादव गैंग के 25 हजार के इनामी डकैत सुबेश यादव को असलहे सहित दबोचा

dacoit arrested Subesh Yadav

dacoit arrested Subesh Yadav

चित्रकूट। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन में यूपी पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली है। चित्रकूट स्वाट टीम एवं एसटीएफ की संयुक्ट टीमों द्वारा दस्यु गौरी गैंग के सदस्य एवं 25 हजार के इनामिया डकैत सुबेश यादव को अवैध तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

शनिवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामी अपराधियों एवं गैंग की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में एसओजी प्रभारी श्रवण कुमार सिंह एवं एसटीएफ उ0नि0 अमित कुमार की संयुक्त टीमों द्वारा गौरी गैंग के सदस्य एवं 25 हजार के इनामिया डकैत सुबेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बाबू का पुरवा (छोटी बिलहरी) रूकमाखुर्द ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को अवैध तमंचा 12 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बीती 31 मार्च को थाना बहिलपुरवा क्षेत्र अन्तर्गत माड़ों बांध के जंगल में गौरी गैंग के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार डकैतों की तलाश में स्वाट टीम प्रभारी एवं एसटीएफ टीमें लगातार जंगल में कॉम्बिंग कर रही थी कि कॉम्बिंग के दौरान मारकण्डेय आश्रम के बाए तरफ एक व्यक्ति दिखायी दिया पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे एक वारगी दबिश देकर पुलिस टीमों द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुबेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बाबू का पुरवा छोटी बिलहरी (रूकमाखुर्द) ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट बताया। जामातलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस चेम्बर में फंसा हुआ बरामद किया गया।

मुठभेड़ में चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी घायल

कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि 31 मार्च को गौरी यादव गैंग के साथ शाम के समय माढ़ो बन्धा के जगंल में था कि दो आदमी मोटर साइकिल से आये और मोटर साइकिल जगंल में खड़ी कर दी थी। उनमें से एक आदमी को गौरी यादव ने गैंग की एक राइफल दे दी थी, उसके बाद हम लोग जगंल में अन्दर चलने को जैसे ही तैयार हुए कि अचानक पुलिस आ गई और पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा जिस पर गौरी यादव व गैंग के अन्य साथियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए जंगल की तरफ बढ़ने लगे।

मोटर साइकिल से आये व्यक्ति भी हमारे साथ जंगल की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस द्वारा भी फायरिंग की जाने लगी तो मैं घबराकर अपना असलहा 12 बोर बन्दूक को जंगल में फेककर भाग लिया। मेरे पास तंमचा व कारतूस रह गया, तब से मैं जंगल में बच बचाकर रह रहा था। आज जगल से निकल कर बाहर भागने की फिराक में निकला कि आप लोगों ने पकड़ किया इससे पहले मै गौरी यादव के साथ कई जगह जाकर वसूली के लिये लोगो के साथ मारपीट किया हूं। अभियुक्त से शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मारकुण्डी में मु0अ0सं0 16/21 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। यह अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता जमील शेख की हत्या का मुख्यारोपी शूटर इरफान लखनऊ से गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त सुबेश यादव के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा,थाना मारकुण्डी में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार साहू, मुख्य आरक्षी रईस खान, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार वर्मा राहुल यादव, दूसरी टीम में एसटीएफ के उ0नि0 अमित कुमार तिवारी, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी उमाशंकर, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी शिवानन्द शुक्ला आदि शामिल रहें।

Exit mobile version