अररिया। बिहार के अररिया के रानीगंज में दिनदहाड़े दैनिक जागरण (Dainik Jagran) के पत्रकार विमल यादव (36) (Vimal Kumar) की हत्या (Murder) कर दी गई। जानकारी के अनुसार, अपराधी ने घर में घुसकर पत्रकार विमल को गोली मारी है। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही हत्या की साजिश रची थी। उसने जेल से ही हत्या (Murder) की सुपारी दी थी।
चार साल पहले पत्रकार विमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या (Murder) कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है, जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
हत्या की जांच शुरू
बताया जा रहा है कि विमल कुमार के भाई की भी तीन साल पहले 2019 में हत्या हुई थी। इस केस में वे एकमात्र गवाह थे। फिलहाल उनकी हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है। पुलिस ने उनकी हत्या की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया।
हमेशा हत्या का डर सताता रहता था विमल (Vimal Kumar) को
परिजनों का आरोप है कि विमल यादव ने खुद की सुरक्षा को बंदूक के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था। कई बार आवेदन देने पर भी बंदूक का लाइसेंस नहीं मिल पाया। परिजनों ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया। एक सप्ताह पहले भी विमल ने अपने दोस्तों से कहा था उनकी जान को खतरा है। कुछ अपराधी लगातार उनका पीछा किया जाता है। डर लगता है कहीं अपराधी उसे भी न मार दें। भाई की मौत के बाद विमल ही अपने माता पिता का सहारा थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकरा बुरा हाल है। मामले में अररिया एसपी का कहना है कि वारदात को दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों को चिह्नित कर लिया गया है। दोनों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।