Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घास काटने पर दबंगों ने पीटा दलित परिवार

Beaten

Beaten

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के कस्बा खानपुर में बुधवार को खेत से घास काटने पर दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा (Beaten) ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज प्रातः कस्बा खानपुर के स्याना रोड पर स्थित खेतों में दलित समाज की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए घास काटने के लिए लोधा समाज के लोगों के खेत में घुसी थीं । इसी दौरान खेत मालिक दयाराम अरुण एवं सिकंदर वहां आ गए और घास काटते वाली दरांती व लाठी डंडों से प्रहार कर घास काट करी महिला सुंदरी व उसकी पुत्री रानी को घायल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दबंग महिलाओं पर हमले के दौरान लगातार जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी कर रहे थे । इस हमले में महिला एवं उसकी बेटी को मुंह तथा आंखों पर गम्भीर चोटें आयीं हैं।

Exit mobile version