Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम प्रसंग मामले में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा 

beaten

beaten

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेम प्रसंग के आरोप में लड़की के घर और गांव वालों ने युवक को पहले पेड़ से बांधकर पीटा। फिर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डाल दिया।

बताया जा रहा है कि घंटों पिटाई करने के बाद वह अधमरा हो गया तो उसे छोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है। बता दें कि कानपुर देहात के पतारी गांव में रहने वाला सरवन पुताई का काम करता है। वह पास के ही गांव कमालपुर में पुताई करने गया था। इस दौरान गांव में रहने वाले संजय पाल की बेटी से दोस्ती हो गई। काम खत्म होने के बाद भी फोन पर दोनों की बातचीत होने लगी।

संजय को इस बात की जानकारी होने पर बेटी से फोन करवाकर उसे गांव में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद पहले से ही घात लगाए बैठे संजय समेत अन्य लोगों ने सरवन को दबोच लिया। पहले उसे पेड़ से बांधकर डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में डंडों से पीटा और डंडा भी डाल दिया।

पशुपालन विभाग के रिटायर सीनियर आडिटर का संदिग्ध हालात में मिला शव

इतना पीटा की वह बेदम होकर गिर पड़ा। हालत बिगड़ने पर लड़के के घर वालों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने आनन-फानन में गुरुवार रात को मामले में लड़की के आरोपी पिता संजय समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। एसओ ने बताया कि आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद गांव छोड़कर भाग निकले हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version