Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में दलितों लगातार हो रही है हत्या, जंगलराज का प्रमाण : मायावती

मायावती Mayawati

मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी में पिछले दो दिनो में चार दलितों की हत्यायें चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी की भाजपा सरकार में वैसे तो सर्वसमाज के लोग हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती से पीड़ित हैं, किन्तु दलितों के उपर अन्याय-अत्याचार की लगातार हो रही घटनायें अति-चिन्ता की बात है।

मायावती ने रायबरेली में पुलिस बर्बता में दलित युवक की मौत व आगरा में तीन दलित की हत्या आदि अति-दुःखद व अति-निन्दनीय करार दिया। उन्होंने कहा यूपी की इन ताजा घटनाओं के सम्बंध में सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही खासकर कमजोर वर्गों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग है।

यूपी के हरदोई जिले के आश्रम में तीन लोगों की सोते समय ईट पत्थर से कूचकर हत्या अति-दुःखद व ऐसी बढ़ती आपराधिक घटनायें अति-चिन्ताजनक। घटना से पूरे इलाके में भय व सनसनी का माहौल व्याप्त। सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा।

यूपी में आए दिन ऐसी दर्दनाक घटनायें यहां जंगलराज होने को ही साबित करती हैं। बता दें ​ कि सोमवार को आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में दलित दंपत्ति और उनके पुत्र के अधजले शव मकान के भीतर मिले थे। तो वहीं रायबरेली के लालगंज इलाके में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत हो गयी थी। हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये एक दिन के वेतन के तौर पर मृतक आश्रित को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है।

Exit mobile version