Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डांस दीवाने 3′ के होस्ट राघव जुयाल हुए कोरोना संक्रमित

Raghav Juyal

Raghav Juyal

कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इस बार की लहर ने किसी को नहीं छोड़ा है। आम लोगों से लेकर ख़ास लोगों तक को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस समय डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट पर भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है।

संकट की घड़ी में जनता का मनोबल गिराने वालों को मिलेगी सख्त सजा : योगी

हाल ही में शो के होस्ट राघव जुयाल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। इस बारे में जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। आप देख सकते हैं राघव जुयाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- ”बुखार और खांसी होने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आये हो कृपया अपना टेस्ट करा ले। सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखें।”

सलमान खान ने फैंस को दिया ईद पर तोहफा, ‘राधे’ को करेंगे रिलीज

बता दे उनके अलावा इस शो के करीब 18 क्रू मेंबर्स को भी कोरोना हो गया था। वहीं इस शो में सेलिब्रिटी माधुरी दीक्षित , तुषार कालिया, धर्मेश येलांदे बतौर जज नजर आते हैं। बात करें राघव जुयाल की तो वह शो को होस्ट करते हैं। काफी समय से सेट पर लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो के मेकर्स ने एक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया है कि, ‘सेट को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है और सभी का कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है।’

 

Exit mobile version