नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रह चुके महेंद्र सिंह धोनी के अलग-अलग रूप आप देख चुके होंगे, लेकिन उनको जमकर डांस करते हुए आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। पत्नी साक्षी और बेटी जिवा के साथ धोनी इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान एक फंक्शन में धोनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ जमकर डांस करते हुए दिखे, इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ भी डांस किया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है।
सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में लिखा, ‘क्या इस वीडियो को देखते हुए हम लोग खुद को मुस्कुराने से रोक सकते हैं? बिल्कुल नहीं (Definitely Not)।’ हाल में धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में खेलते दिखे थे। धोनी ने सीएसके की कप्तानी की थी।
रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
यह साल सीएसके के लिए काफी मुश्किल भरा रहा और आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सीएसके की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। सीएसके के आखिरी मैच में जब धोनी से पूछा गया था कि क्या वह आईपीएल में आखिरी बार खेलते दिख रहे हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा था, ‘Definitely Not (बिल्कुल नहीं)।’