उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बार बालाओं के साथ प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा डांस करने व रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने पर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया ।
बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि सरीला ब्लाक के पचखुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर पद पर नियुक्त प्रेमप्रताप सिंह जो शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी है का कल बार बालाओं के साथ डांस करने के साथ-साथ रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इससे शिक्षा विभाग की छविधूमिल हुई है,समाज में इसका गलत प्रभाव गया है । इसी कारण हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दरोगा की हत्या पर CM योगी ने जताया दुःख, 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी गोहांड व सरीला को सौपी गयी है और दो सप्ताह के अन्दर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके पहले एक शिक्षक को विद्यालय में शराब पीने के बाद हंगामा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।