Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दंगल फेम फ़ातिमा सना शेख़ बोलीं अनिल कपूर एक अद्भुत व्यक्ति हैं वे..

Dangal fame Fatima Sana Shaikh said Anil Kapoor is an amazing person ..

Dangal fame Fatima Sana Shaikh said Anil Kapoor is an amazing person ..

बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में से एक का नाम आता है ‘दंगल’। बतौर ग्रोन दंगल से डेब्यू करने वाली फ़ातिमा सना शेख़ इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफ़ी काम कर रही हैं। उन्होंने अब तक नेटफ्लिक्स की दो फ़िल्मों में लूडो और अजीब दास्तांस में बेहद उम्दा किरदार निभाया और लोगों का दिल भी जीता। फ़िलहाल फ़ातिमा वेटरन एक्टर अनिल कपूर के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं और अपने इस सीनियर को-एक्टर से फ़ातिमा काफ़ी प्रभावित हैं।

हालांकि लॉकडाउन की वजह से फ़िल्म की शूटिंग रुक गयी है। लेकिन अनिल के बारे में बात करते हुए फ़ातिमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो एक अद्भुत व्यक्ति हैं और सेट की जान होते हैं। हमेशा उत्साहित रहने वाले और जोश से भरे हुए हैं। बता दे अनिल के साथ इस फ़िल्म के अलावा फ़ातिमा तमिल फ़िल्म अरुवि के रीमेक में भी काम कर रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट का इंतज़ार नहीं करतीं और ना ही किसी बड़े एक्टर की वजह से प्रोजेक्ट चुनती हैं। अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर उनकी पहली ज़रूरत हैं।

अर्जुन कपूर अपनी माँ को याद कर बोले प्यार असल में बहुत कॉम्प्लेक्स है

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर फ़ातिमा कहती हैं, “मुझे खुशी है कि लोगों को मेरा काम देखने को मिल रहा है। आखिरकार, आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए काम करते हैं। महामारी है, चीजें बंद हैं, और इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात नहीं हो सकती कि लोग मेरे काम को देख सकते हैं, जो मैंने महामारी से पहले शूट किया था। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि हमारे पास ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं। उन फ़िल्मों को प्रसारित कर रहे हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पा रहीं। अब हमारे पास दर्शकों से जुड़ने का एक नया माध्यम है।”

 

Exit mobile version