Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में बिजली संकट का खतरा, केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली पर बिजली संकट का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। टाटा पावर ने दिल्ली में ग्राहकों को संदेश भेजा। TPDDL ने कहा कि, पावर पलांट्स में कोयले का भारी संकट है। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई में दिक्कत हो सकती है। जिम्मेदार नागरिक बनें और संयम रखें। इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने संभावित बिजली संकट को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा हैं।

नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 100 लोग डूबे, 51 शव बरामद

इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले पावर प्लांट्स को पर्याप्त कोयला और गैस देने के लिए पीएम कार्यालय से हस्तक्षेप करने की मांग की।

पीएम को लिखी गई चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि, अगस्त और सितंबर के बाद ये लगातार तीसरा महीना है जब बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है। पावर प्लांट में 10 से 20 दिन का कोयले का स्टॉक रखना होता है, लेकिन 5 पावर प्लांट के पास 1 दिन से भी कम का कोयला बचा है। जिसका असर गैस स्टेशन पर पड़ रहा है। अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो दिल्ली में भीषण बिजली संकट देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version