लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक (Dara Singh Chauhan) ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) आज भाजपा में शामिल होंगे।
उन्होंने शनिवार को भी ई-मेल से इस्तीफा भेजा था। कहा जा रहा है कि पूर्वांचल के चौहान (नोनिया) वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह (Dara Singh Chauhan) को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
सीएम योगी ने किसानों से की मुलाकात, बोले- दिया जाएगा उचित मुआवजा
दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने बीते शनिवार को यूपी के विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था। नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने समाज में खासा दखल रखते हैं और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी हैं।