Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति जी के नाम पर हो : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार Nitish Kumar

नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति जी के नाम पर किया जाये। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने, एयरपोर्ट के विस्तार, नाइट लैंडिंग सुविधा आदि को शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। दरभंगा हवाईअड्डा को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाए जाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से यहां से अन्य कंपनियों को भी विमानन सेवा शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।

आंदोलनकारी किसानों से सरकार खुले मन से बातचीत को तैयार : नरेंद्र सिंह तोमर

श्री कुमार के नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इस संबंध में लिखे पत्र को बुधवार को मीडिया से साझा किया है । पत्र में कहा गया है कि दरभंगा हवाईअड्डा को एक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (कार्गो सहित) के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए हवाईअड्डा के विस्तार के साथ-साथ यहां रात में भी विमानों के आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने और जाड़े के मौसम में धुंध की वजह से कम दृश्यता की समस्या से निदान के लिए आवश्यक उपकरण अधिष्ठापित करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर यहां से उड़ानों की संख्या बढ़ाने व अन्य विमानन कंपनियों की सेवाओं को दरभंगा हवाईअड्डा से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दरभंगा का देश के कुछ और प्रमुख शहरों से संपर्क स्थापित करने के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराना आवश्यक है।

Exit mobile version