पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति जी के नाम पर किया जाये। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने, एयरपोर्ट के विस्तार, नाइट लैंडिंग सुविधा आदि को शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। दरभंगा हवाईअड्डा को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाए जाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से यहां से अन्य कंपनियों को भी विमानन सेवा शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
आंदोलनकारी किसानों से सरकार खुले मन से बातचीत को तैयार : नरेंद्र सिंह तोमर
श्री कुमार के नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इस संबंध में लिखे पत्र को बुधवार को मीडिया से साझा किया है । पत्र में कहा गया है कि दरभंगा हवाईअड्डा को एक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (कार्गो सहित) के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए हवाईअड्डा के विस्तार के साथ-साथ यहां रात में भी विमानों के आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने और जाड़े के मौसम में धुंध की वजह से कम दृश्यता की समस्या से निदान के लिए आवश्यक उपकरण अधिष्ठापित करने की जरूरत है।
दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति जी के नाम पर अधिसूचित करने, दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने, एयरपोर्ट के विस्तार, नाइट लैंडिंग सुविधा आदि को शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु मैंने माननीय श्री हरदीप सिंह पुरी जी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है| @HardeepSPuri pic.twitter.com/6MBgWKWNeg
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 23, 2020
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर यहां से उड़ानों की संख्या बढ़ाने व अन्य विमानन कंपनियों की सेवाओं को दरभंगा हवाईअड्डा से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दरभंगा का देश के कुछ और प्रमुख शहरों से संपर्क स्थापित करने के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराना आवश्यक है।