Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरभंगा : आठ नवंबर से शुरू होगी उड़ाने, स्पाइस जेट ने शुरू की टिकट बुकिंग 

8 नवंबर से उड़ाने शुरू

8 नवंबर से उड़ाने शुरू

बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे से आगामी आठ नवंबर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू होंगी।

किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट इन मार्गों पर उड़ान शुरू करेगी। टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत एयरलाइंस को इन मार्गों का आवंटन किया गया था।

स्पाइसजेट ने आज बताया कि सभी मार्गों पर एक तरफ का आमंत्रण किराया 3,799 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी कर एवं शुल्क शामिल होंगे। दरभंगा एयरलाइन के नेटवर्क में शामिल होने वाला 55वाँ घरेलू गंतव्य है। इन मार्गों पर बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन किया जायेगा।

कृषि सुधार विधेयक के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें किसान : मौर्य

दरभंगा बिहार का पांचवा सबसे बड़ा शहर है और मिथलांचल क्षेत्र का केंद्र है। यहाँ से उड़ान शुरू होने से मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, सहरसा और पूर्णिया जिलों के लोगों को भी लाभ होगा जिन्हें अभी हवाई यात्रा के लिए पटना जाना पड़ता है। यहाँ से नेपाल के लिए भी कनेक्टिविटी आसान होगी।

स्पाइसजेट ने बताया कि ये सभी उड़ानें सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होंगी। मुंबई से दरभंगा की उड़ान सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे पहुँचेगी और वापसी की उड़ान 12.40 बजे मुंबई के लिए जायेगी।

समूचे देश को पता है कि हम यहां क्यों बैठे हैं इसलिए यह मौन धरना है : डेरेक ओ ब्रायन

बेंगलुरु से आने वाली उड़ान सुबह 8.45 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरेगी और वापसी में अपराह्न 4.25 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना होगी। दिल्ली को जाने वाली उड़ान सुबह 11.45 बजे दरभंगा से रवाना होगी और वापसी की उड़ान 1.30 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए उड़ान भरेगी।

दिवाली और छठ से पहले यह उड़ान शुरू होेने से मिथलांचल के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बिहार के लिए आम दिनों में भी ट्रेनों और विमानों में टिकट मिल पाना काफी मुश्किल होता है। पर्व-त्योहारों के समय, विशेषकर छठ के समय, मांग और बढ़ जाती है।

Exit mobile version