Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्म छिपाकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी दरोगा गिरफ्तार

Arrested

arrested

गोंडा।  जिले में अपना नाम और धर्म छिपाकर एक युवती से दुष्कर्म करने, उसका कई बार गर्भपात कराने और बाद में उसे जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी एक दारोगा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अपना नाम और मजहब छिपाकर कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से दुष्कर्म व कई बार गर्भपात कराने के बाद जान से मारने की कोशिश के आरोपी दारोगा वसी अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तोमर ने बताया कि एक युवती ने दो दिन पूर्व पुलिस लाइन में तैनात दारोगा वसी अहमद के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि थाना नगर कोतवाली में तैनाती के दौरान दारोगा वसी अहमद ने अपना नाम रिंकू शुक्ला बताकर युवती से दोस्ती की। बाद में उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि अहमद ने बदनामी का हवाला देकर कई बार गर्भपात भी कराया। युवती ने उस पर जब शादी का दबाव बनाया, तो उसने 27 जून की रात आइसक्रीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे  जान से मारने की कोशिश भी की।

तोमर ने बताया कि दो दिन पूर्व नगर कोतवाली में दारोगा वसी अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version