मथुरा। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित गुप्ता कॉलौनी में एक माह से किराए के मकान में रह रही दरोगा की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं रविवार पोस्टमार्टम गृह पर मृतका की मां ने दरोगा दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
आगरा निवासी रमाकांत वर्तमान में मुरसान थाना पर दरोगा के पद पर तैनात है, उनकी 22 वर्षीय पत्नी मधु शर्मा थाना राया क्षेत्र के सादाबाद रोड गुप्ता कॉलौनी में किराए के मकान में रहती थी। शनिवार की रात मधु शर्मा का शव कमरे में फांसी पर झूलता मिला।
सूचना पर पहुंची राया थाना प्रभारी उत्तमचंद पटेल ने शव के पास से सुसाइट नोट बरामद किया है। जबकि मृतका की मां कल्पना शर्मा निवासी औरंगाबाद ने बताया कि पुत्री मधु शर्मा की शादी 2 वर्ष पूर्व रमाकांत शर्मा निवासी आगरा से हाथरस के कस्बा सहपाऊ थाना में पोस्टिंग के दौरान की थी।
फरार चल रहे वांछित इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस समय रमाकांत मुरसान थाना पर दरोगा के पद पर तैनात है। रमाकांत अलग-अलग जगहों पर अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहा करते थे। कुछ समय बाद रमाकांत की पत्नी मधु को मालूम पड़ा कि रमाकांत ने उससे दूसरी शादी की है। पहली पत्नी शाहजहांपुर की रहने वाली है, जिसको रमाकांत ने छोड़ दिया था।
इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा होने लगा। जिसके चलते उसकी संदिग्ध परिस्थितियों बीती रात मौत हो गई। सीओ महावन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल सुसाइट नोट के आधार पर मृतका ने आत्महत्या की है।