Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति परिवार संग पहुंचे दशाश्वमेध घाट, पहली बार देखेंगे गंगा आरती

president ramnath kovid

president ramnath kovid

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को पूर्वांचल के जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर CM योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उनका हेलीकॉप्टर BLW के खेल मैदान के लिए निकल गया। वहां गेस्ट हाउस में कुछ देर आराम कर उनका काफिला शाम को विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। दर्शन-पूजन करने के बाद वह परिवार संग दशाश्वमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंचे हैं।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष और आरती आयोजक सुशांत मिश्रा ने बताया कि देश के राष्ट्राध्यक्ष गंगा आरती सपरिवार देख रहे हैं। भव्य गंगा आरती में 9 अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं भी रहेंगी। घाट को फूल, मालाओं और दीपों से सजाया गया हैं। इससे पहले जापान के PM शिंजो आबे, जर्मन राष्‍ट्रपति फ्रैंक वॉल्‍टर, मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, PM मोदी, पूर्व PM मनमोहन सिंह, मुकेश अंबानी का परिवार भी आरती देख चूका है।

लखनऊ: 35वीं PAC वाहिनी की बिल्डिंग भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला

DM कौशल राज शर्मा ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती देखने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों से अपील की है कि शनिवार को राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शाम 5:30 बजे के बाद घाट पर प्रवेश रोक दिया जाएगा। गंगा आरती के लिए शाम 5:30 के पहले घाट पर प्रवेश किया जा सकता है। BLW में गेस्ट हाउस राष्ट्रपति के रहने के लिए तैयार कर लिया गया है।

रविवार को वाराणसी से सुबह हेलीकॉप्टर से निकल कर सोनभद्र के बभनी देवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। यहां राष्ट्रपति नवनिर्मित बिरसा मुंडा वनवासी छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। यहां वनवासियों को संबोधित करेंगे। वहां से मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जाएंगे। शाम को वापस काशी में BLW गेस्ट हाउस में रुकेंगे। अगले दिन 15 मार्च को ताज गंगेज होटल में स्थानीय कार्यक्रम (अखबार के फोरम) में शामिल होंगे और दिल्ली लौट जाएंगे।

Exit mobile version