Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हम तारीख पर तारीख वाले सुप्रीम कोर्ट की छवि को बदलना चाहते हैं: जस्टिस चंद्रचूड़

Supreme Court

Supreme Court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) ने कहा है कि हम तारीख पर तारीख वाले सुप्रीम कोर्ट की छवि को बदलना चाहते हैं। उन्होने कहा कि मामलों की सुनवाई स्थगित करने के लिए वकीलों की ओर से अपनाई जाने वाली प्रक्रिया ने सुप्रीम कोर्ट की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है।

दरअसल, एक मामले की सुनवाई के दौरान जब एक वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने स्थगन की मांग करते हुए एक पत्र सर्कुलेट किया है तो जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस मामले की सुनवाई किसी और दिन करने से इनकार कर दिया।

मोदी है तो मुमकिन है, प्रधानमंत्री ने इसे हर स्तर पर कर दिखाया: सीएम योगी

उन्होंने वकील से कहा कि वे बहस करें या पास ओवर लें, तैयारी करें और फिर मामले पर बहस करें। मामले पर बहस करनी होगी। यह देश का सुप्रीम कोर्ट है। हमें संस्था की एक निश्चित गरिमा भी रखनी होगी।

Exit mobile version