Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खत्म हुआ किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार, इस दिन मिलेंगे दो हजार रुपए

PM Kisan Yojana

PM Kisan Nidhi

देश में चलने वाली लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Kisan Samman Nidhi ) को चलाया जा रहा है। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है, जिसके जरिए पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद पात्र किसानों को मिलती है। इसी कड़ी में इस बार 14वीं किस्त जारी होनी है, जिसकी अब कंफर्म डेट सामने आ चुकी है। ऐसे में किसानों का इंतजार अब खत्म हो सकता है।

14वीं किस्त आने की तारीख जानेंगे, उससे पहले ये जान लीजिए कि 13वीं किस्त बीती 27 फरवरी को जारी हुई थी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ये पैसे भेजे थे।

ये है 14वीं किस्त की तारीख

दरअसल, 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। आपको जानकर खुशी होगी कि इसी महीने किसानों को 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये दिए जाएंगे, क्योंकि सरकार ने 14वीं किस्त जारी होने की तारीख बता दी है।

सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, योजना ( Kisan Samman Nidhi ) से जुड़े पात्र किसानों को 28 जुलाई 2023 को 14वीं किस्त के पैसे दिए जाएंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार 8.5 करोड़ किसानों को किस्त के पैसे जारी किए जाएंगे।

तेज बारिश में स्कूल की दीवार गिरी, एक महिला गंभीर घायल

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई को सुबह 11 बजे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही वे लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी कई किस्त खुद जारी कर चुके हैं।

Exit mobile version