पटना| बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के बाद अब मैट्रिक के डमी एडमिट कार्ड में सुधार का मौका 12 नवंबर तक दिया है। पहले यह तिथि पांच नवंबर तक ही थी। बोर्ड की मानें तो छात्र डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार 12 नवंबर तक कर सकते हैं। स्कूल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन डमी एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट www.biharboard.online से डाउनलोड कर सकते हैं।
मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 11 से 13 नवंबर और 17 नवंबर को ली जायेगी। वहीं, 18 और 19 नवंबर को प्रायोगिक परीक्षा होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक होगा।
पीएम मोदी का IIT छात्रों को मंत्र, ग्लोबलाइजेशन के साथ आत्मनिर्भर होना भी जरूरी
रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। मैट्रिक के ऐच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2021 तक ली जाएगी।
परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते उनके लिए लेखक रखने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।