उत्तर प्रदेश के संभल शहर के चन्दौसी में एक बेटी ने अपने पिता की चिता मुखाग्नि देकर बेटे का भी फर्ज निभाया।
सूत्रों के अनुसार चन्दौसी में डहरिया मौहल्ला रघुवीरनगर निवासी गोपाल की कैंसर बीमारी की वजह से रविवार शाम को मृत्यु हो गई थी। गोपाल का कोई पुत्र नहीं है। गोपाल की मृत्यु पर एकत्रित लोग ने गोपाल को मुखाग्नि कौन देगा इसके बारे में चर्चा होने पर उसकी बेटी हर्षिता ने कहा कि वह अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देगी।
पंचतत्व में विलीन हुए रघुवंश प्रसाद बाबू, छोटे बेटे शशि शेखर ने दी मुखाग्नि
हर्षिता की बात सुनकर सभी सन्न रह गये और कुछ लोगों ने हर्षिता के चिता को मुखाग्नि देने की बात का विरोध भी किया तो कुछ ने उसका हौंसला भी बढ़ाया।
सीरम कंपनी का बड़ा बयान- कोरोना वैक्सीन 2024 के आखिरी तक ही मिलेगी
सोमवार को हर्षिता ने चन्दौसी में सीता रोड़ स्थित श्मशान घाट पर अपने पिता गोपाल की चिता को गमगीन माहौल में नम आखें के बीच मुखाग्नि देकर बेटे होने का भी फर्ज निभाया। पिता को मुखाग्नि देने पर हर्षिता की खूब चर्चा हो रही है और लोग ने कहा कि बेटा और बेटी समान है ।