Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहू की गोली मारकर की हत्या, ससुर ने थाने में किया आत्मसमर्पण

murder

murder

उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली इलाके में गुरुवार तड़के एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में आरोपी खुद थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक पूनम ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह करीब चार बजे हसनपुर क्षेत्र के दीपपुर निवासी कुंवरपाल सिंह की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी।

कुंवरपाल की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी 35 वर्षीय सीमा को उसके देवर अरविंद के साथ बैठा दिया था और दोनों पति पत्नी के रूप में अपनी गृहस्थी चला रहे थे।

भूकंप के झटके से थर्राया महाराष्ट्र, जान-माल का नुकसान नहीं

उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब चार बजे अरविंद के चाचा राजपाल ने घर में घुसकर उसकी पत्नी सीमा की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में कोतवाली हसनपुर गया और तमंचे के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। अभी हत्या की वजह स्पस्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version