उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के रुपईडीहा क्षेत्र में आज सास को बचाने के लिए करंट की चपेट में आने से बहू की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रुपईडीहा इलाके में पुजारी गांव निवासी हरीश पांडेय ने नल में पानी सप्लाई के लिए मोटर लगा रखी थी। गुरुवार को बूंदाबांदी के समय मोटर नहीं चली लेकिन तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी।
इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं हुई। उसी दौरान मोटर चलाकर पानी लेने गई हरीश पांडेय की मां को बिजली ने पकड़ लिया। सास के करंट की चपेट में आने की जानकारी पर बहू कमलेश उसे बचाने दौड़ी।
करंट लगने से मौके पर ही बहू की मृत्यु हो गई जबकि सास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया ।