नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा फैन्स के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अब मीरा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैन्स से पूछा कि अंदाजा लगाएं कि यह किसने क्लिक की है। इसके साथ ही मीरा ने एक इमोजी के जरिए फोटोग्राफर का हिंट भी दिया है।
हिना खान ने सिम्पल टॉप को ऐसे दिया स्टाइलिश लुक, सोशल मीडिया पर वायरल
तस्वीर में मीरा व्हाइट फ्लोरल नाइट सूट में नजर आ रही हैं। फोटो में मीरा के चेहरे पर बिग स्माइल भी है। मीरा ने इस फोटो के कैप्शन के साथ एक बेबी गर्ल की इमोजी भी लगाई है। जिसके बाद तमाम फैन्स उनकी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनकी बेटी मीशा कपूर को फोटोग्राफर बता रहे हैं। मीरा की इस पोस्ट को महज एक घंटे में 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, जबकि कमेंट्स और लाइक्स का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने की शादी को पांच साल हो गए हैं। दोनों ने 7 जुलाई 2015 को सात फेरे लिए थे। शाहिद और मीरा को बेटी मीशा और बेटा जैन कपूर हैं। मीरा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह किसी स्टार से कम नहीं हैं। मीरा के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।