Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा के शासन में में बेटियां नहीं थी सुरक्षित : स्वतंत्र देव

नई दिल्ली। यूपी में सपा और बीजेपी के बीच पार्टी छोड़ने वालों के बीच जंग छिड़ी है। इस बीच आज बीजेपी ने सपा को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आज मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा का स्वागत करते हुए सपा पर हमला बोला है।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, मैं अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत करता हूं। पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और SP के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम उप्र में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि, मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं। अपर्णा 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन इस चुनाव में वह बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थी।

भाजपा में शामिल हुई अपर्णा यादव बोलीं- मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं। प्रतीक यादव राजनीति से कोसों दूर हैं, वहीं अपर्णा यादव किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपर्णा यादव ऐसे में समय में बीजेपी में शामिल हुई हैं, जब बीजेपी के कई विधायक और मंत्री इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी के लिए यह डैमेज कंट्रोल करने का एक बड़ा अवसर है।

Exit mobile version