Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से नहीं जुड़ सकते हैं डेविड मलान : सीएसके CEO

suresh raina

सुरेश रैना

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। टूर्नामेंट का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल उप-विजेता रही चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन ने पहली बार की ट्रेनिंग

मलान रैना की तरह ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बैटिंग ऑर्डर में नंबर-3 पर खेलने आते हैं। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके टीम मैनेजमेंट रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर मलान से बातचीत कर रहा है। सीएसके ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एकदम नई खबर है, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है, मुझे नहीं पता कि हम एक और विदेशी क्रिकेटर कैसे टीम में शामिल कर सकते हैं।’

फैन के सवाल पर केन विलियमसन के जवाब ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल

CSK Squad 2020: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।

Exit mobile version