Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेविड वॉर्नर को लेकर ऑस्ट्रेलिया में मचा बवाल, इस वजह से दो पूर्व साथी आमने-सामने

David Warner

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। वह पाकिस्तान सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा जो वॉर्नर(David Warner) के करियर का आखिरी मैच होगा। वॉर्नर ने खुद फैसला किया है कि वह इस सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली वॉर्नर को लेकर आपस में भिड़ गए हैं। ये दोनों ही वॉर्नर के साथ खेल चुके हैं।

जॉनसन ने वॉर्नर (David Warner) के पुराने जख्मों कुरेदा है। वॉर्नर वो क्रिकेटर हैं जो बॉल टेम्परिंग के कारण बैन हो चुके हैं। 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वह टीम के उप-कप्तान थे और तब ये विवाद उपजा था। जॉनसन ने इसी को लेकर कहा है कि वॉर्नर ने आज तक इस मामले की पूरी जिम्मेदारी नहीं ली। वॉर्नर के संन्यास को लेकर जो माहौल ऑस्ट्रेलिया में बना उसे लेकर जॉनसन नाराज हैं और बेली ने इस पर उन्हें जवाब दिया है।

जॉनसन ने पाकिस्तान सीरीज के लिए वॉर्नर के चयन पर  उठाए सवाल

जॉनसन ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में अपने कॉलम में पाकिस्तान सीरीज के लिए वॉर्नर के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से वॉर्नर जा रहे हैं वो देख लग रहा है कि ये देश का अपमान है। उन्होंने लिखा कि जिस तरह से वॉर्नर की आखिरी सीरीज की तैयारी की जा रही उसका कारण कोई बता सकता है?

मिचौंग तूफान का असर, लखनऊ समेत मध्य यूपी में हो रही है बारिश

उन्होंने कहा कि एक संघर्ष कर रहे सलामी बल्लेबाज को अपनी रिटायरमेंट की तारीख चुनने का अधिकार किसने दिया? इसके बाद जॉनसन ने एक और बड़ा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि जो शख्स ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े स्कैंडल का केंद्र रहा हो उसे एक हीरो की तरह विदाई क्यों दी जा रही है।

बेली ने दिया जवाब

जॉनसन के कॉलम को लेकर बेली ने अपनी बात रखी। बेली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने जॉनसन के लेख का कुछ हिस्सा पढ़ा है और उम्मीद करते हैं कि वह ठीक होंगे। बेली ने हालांकि वॉर्नर (David Warner) का बचाव किया। उन्होंने कहा कि क्या कोई उन्हें बता सकता है कि टीम से दूर रहते हुए, खिलाड़ी किस दौर से गुजरा है ये जाने बिना, टीम का, कोचिंग स्टाफ का क्या प्लान है ये जाने बिना कोई कैसे ये इस तरह की बातें कर सकता है, मैं वो तरीका जानना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि आपके पास एक खिलाड़ी था जो लंबे समय से खेल रहा था और अपने रोल में काफी शानदार था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वॉर्नर के जाने के बाद उनका असर टीम पर न रहे और उनकी जगह जो आए वो अच्छा खेल दिखाए, उस पर वॉर्नर को रिप्लेस करने का दबाव नहीं हो ताकि वह अपना खेल खेल सके।

Exit mobile version