Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेविड वॉर्नर : नेशनल टीम से रिटायर होने के बाद ही खेलेंगे बिग बैश लीग

david warner

डेविड वॉर्नर

कैनबरा| ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे तब तक वह देश की मशहूर बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं लौटेंगे। वॉर्नर ने कहा कि खेल के नियमों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ के बजाय खेल में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान वॉर्नर बीबीएल के शुरुआत के सीजन में लीग के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने अपने करियर में उछाल के बाद से बीबीएल से दूरी सी बना ली और इंटरनेशनल क्रिकेट पर ही ध्यान दिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस साल अधिक क्रिकेट खेला नहीं जा सका है और इसके बावजूद वॉर्नर ने कहा है कि वह खाली समय का उपयोग परिवार के साथ बिताने में करना चाहेंगे।

IPL 2020 खत्म होने के बाद एमएस धोनी के कैच ने मचाया धमाल

वॉर्नर ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे जरूरी बात यह है कि यदि आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और बेस्ट इंटरनेशनल खिलाड़ियों को लीग में खेलने ला सकते हैं तो लीग के आयोजन में आने वाली परेशानी दूर हो जाएंगी और नियमों के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना बहुत कठिन हो जाता है और जब भी लंबे समय के लिए कोई मुकाबला नहीं होता है तो आपको ब्रेक लेना भी पड़ता है क्योंकि हमें गर्मियों के पूरे सीजन में खेलना पड़ता है और हमारे लिए कोई ऐसा सीजन या वक्त नहीं होता जब ब्रेक हो।

Exit mobile version