नई दिल्ली| इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मैनचेस्टर में पहले मैच के साथ ही वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में मिली हार से उबरते हुए पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 19 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार फिफ्टी के दम पर 295 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
RCB टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश
ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर आर्चर ने एक तेज स्विंग गेंद फेंकी। इस गेंद का वॉर्नर के पास कोई जवाब नहीं और वो बस अपना बैट दिखाते रह गए। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला विकेट था। आर्चर ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर अब तक वॉर्नर पर भारी ही पड़े हैं।
इस मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच विकेट 24वें ओवर तक 123 रन तक गंवा दिए थे लेकिन मार्श और मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संकट से बाहर निकाल लिया। मार्श ने 100 गेंदों पर 73 रन की धैर्यपूर्ण पारी में छह चौके लगाए जबकि ऑलराउंडर मैक्सवेल ने 59 गेंदों पर 77 रन की आक्रामक पारी में चार चौके और चार छक्के उड़ाए। मार्कस स्टॉयनिस ने 34 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन का योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने 30 गेंदों में एक चौके के सहारे 21 रन बनाए।
हेजल कीच ने पति युवराज सिंह से सोशल मीडिया पर की ऐसी फरमाइश
ऑस्ट्रेलिया से मिले 295 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 4 विकेट 57 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने मोर्चा संभाला और 110 बॉल पर 118 रन की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। टीम की ओर से ओपनर जॉनी बेयरेस्टो ने भी 84 रनों की आकर्षक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन कीमती विकेट लिए। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया।