Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेविड वॉर्नर ने IPL के पहले मैच से पहले युवाओं को दी खास सलाह

david warner

डेविड वॉर्नर

दुबई| सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को उम्मीद है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अगर सत्र की शुरुआत में लय हासिल करने में सफल रहे तो चीजें आसान होगी। सनराइजर्स हैदराबाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को आईपीएल के इस सत्र में अपने अभियान को शुरू करेगा। वॉर्नर ने टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि जीत-हार की चिंता किए बिना खुल कर खेलें।

आईपीएल के आगाज मैच में मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने जड़े बैक-टू-बैक छक्के

वॉर्नर ने मीडिया से ऑनलाइन बातचीत में कहा कि हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अपनी रणनीतियों पर फिर से काम करेंगे और आईपीएल में लंबा सफर तय करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों के बारे में कहा कि उन्हें मैदान में जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाने की जरूरत है, चीजों को ज्यादा गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप गुस्सा करेंगे तो आप गल्तियों को फिर से दोहराएंगे।

CSK के कप्तान धोनी बोले-5 विकेट की जीत में टीम का अनुभव हुआ साबित

उन्होंने कहा कि हमारे पास केन,(जॉनी) बेयरस्टो, विजय शंकर जैसे अनुभवी खिलाड़ी है। हमें अच्छा करना है। नए मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के बारे में पूछे जाने पर वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने शांत माहौल बनाने में मदद की है। उन्होने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि वह काफी सहज है, टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हैं। वह शांत दिमाग के हैं और उनकी मौजूदगी से आसपास का माहौल सुकून भरा होता है।

Exit mobile version