नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Prmeier League) के 13वें सीजन(IPL 2020) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आमना-सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत बेहद जरूरी होगी।
केकेआर की टीम को अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडयिंस के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमें दमदार प्रदर्शन करके जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। इस सीजन पहली भिड़ंत में केकेआर की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेटों से आसान जीत दर्ज की थी।
कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान इयोन मोर्गन के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कई अहम चीजों पर गौर करना होगा। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में पूरी तरह से पस्त दिखाई दी थी। केकेआर के लिए टॉप ऑर्डर इस सीजन काफी बड़ी समस्या रहा है, टीम के ओपनर अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं, जबकि तीसरे नंबर पर नीतिश राणा का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है।
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा- इतने दिनों के लिए IPL से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो
रसेल के बल्ले से भी अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी विस्फोटक पारी देखने को नहीं मिली है और यही वजह है कि केकेआर प्वॉइंट टेबल में इस साल इतना संघर्ष कर रही है। गेंदबाजी में पिछले मैच में टीम ने क्रिस ग्रिन को शामिल किया था, पर वो कोई खास कमाल नहीं कर सके थे। हालांकि, टीम उनको एक मौका और जरूर देना चाहेगी।
हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में अभिषेक शर्मा को बाहर बैठकर शाहबाज नदीम को टीम में जगह दी थी, लेकिन चेस के दौरान टीम को आखिरी के ओवरों में एक बल्लेबाज की कमी खली थी, जिसको खुद कप्तान वॉर्नर ने भी स्वीकार किया था। ऐसे में केकआर के खिलाफ अभिषेक शर्मा की एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है।
हैदराबाद को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकलना बहुत जरूरी है। साथ ही, मनीष पांडे और बेयरस्टो को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। चेन्नई के खिलाफ खलील अहमद की काफी पिटाई हुई थी, खलील ने अपने चार ओवर में 45 रन लुटाए थे, हालांकि, उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे। भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने के बाद टीम के पास खलील अहमद के साथ जाने के अलावा कोई ज्यादा विकल्प भी नहीं दिखाई देते हैं।