टेनिस प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ 23 साल बाद डेविस कप (Davis Cup) की मेजबानी करने जा रहा है। 16 व 17 सितंबर को इकाना स्पोर्ट्स सिटी के टेनिस कोर्ट पर यह प्रतियोगिता होगी। इसमें भारत व मोरक्को के बीच वर्ल्डकप ग्रुप-2 का टाई होगा।
इस प्रतियोगिता के लिए शासन स्तर पर बीस करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे पहले 2000 में भारत व लेबनान के बीच डेविस कप (Davis Cup) मुकाबला अवध जिमखाना में खेला गया था।
उसमें भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। आगामी मुकाबले की तैयारियों को लेकर इकाना के नवनिर्मित टेनिस कोर्ट में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
फोगाट बहनों को सड़कों पर घसीटा, हिरासत में पहलवान, पुलिस ने उखाड़े तंबू
इससे पहले यहां गत 17 से 26 मार्च तक 25000 अमेरिकी डॉलर वाले आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस का आयोजन किया गया था। यूपी टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि 16 और 17 सितंबर से भारत और मोरक्को के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे। 15 को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ड्रा निकाला जाएगा।