Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद को गुजरात एटीएस ने दबोचा, 24 साल से था फरार

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि माजिद पिछले 24 सालों से फरार चल रहा था। माना जा रहा है कि वह दाऊद के कई राज उगल सकता है।

पश्चिम बंगाल : मशहूर बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा अस्पताल में भर्ती

एटीएस अधिकारियों ने बताया कि कुट्टी केरल का रहने वाला है। वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में शामिल था। एक वरिष्ठ एटीएस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार चल रहा था और झारखंड में छिपा हुआ था।

उन्होंने बताया कि हमें अपने खुफिया सूत्रों से उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम को झारखंड भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएस के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सिंडिकेट की गुजरात और मुंबई में शांति भंग करने की योजना थी और इसलिए उसने इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स इकट्ठा किया था।

एटीएस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से जब पूछताछ की गई थी, तब कुट्टी का नाम सामने आया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। फिलहाल, कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version