Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

5G Spectrum Auction: अबतक लगी 1,49,623 करोड़ की बोलियां

5G

5G

नई दिल्ली। देश में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम 5G (5G spectrum auction) की नीलामी प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को 17वें दौर की बोलियां जारी है। अबतक 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां आ चुकी हैं।

5G स्पेक्ट्रम (5G spectrum auction) की नीलामी के पहले दिन मंगलवार को चार दौर में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी, दूसरे दिन बुधवार को नौवें दौर की नीलामी में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। इसी तरह तीसरे दिन गुरुवार तक 16 दौर की नीलामी में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां सरकार को प्राप्त हुई।

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल और गौतम अडाणी की कंपनी के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया भी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की दौड़ में शामिल हैं। इस नीलामी में उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। इन कंपनियों ने दूसरे और तीसरे दिन टक्कर की बोलियां लगाईं।

गुरूद्वारे में लंगर की परम्परा सेवा के साथ समरसता का संदेश देता है : सीएम योगी

5G की इस नीलामी में विभिन्न निम्न श्रेणी में 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, जबकि मध्यम श्रेणी में 3,300 मेगाहर्ट्ज और उच्च श्रेणी 26 गीगाहर्ट्ज़ आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आयोजित की गई है।

उल्लेखनीय है कि देश में 5G सर्विस आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा हो जाएगी। 5G स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल के लिए होगी। 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार प्रमुख दूरसंचार मोबाइल कंपनियों ने 21,800 करोड़ रुपये बतौर धरोहर राशि जमा कराई है।

Exit mobile version