Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DBRAU अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 11 सिंतबर से होगी शुरू

DBRAU

आंबेडकर विश्वविद्यालय

आगरा| डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRAU) अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 11 सिंतबर से कराएगा। विवि ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।  मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग एक लाख छात्रों की परीक्षा करायी जानी है।

इसके साथ ही विवि सेमेस्टर पाठ्यक्रम के उन छात्रों की परीक्षा भी कराएगा, जो अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे। विवि की परीक्षा की तिथि पर अंतिम मुहर मंगलवार को लगा देगा।

विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की दूसरी सूची जारी, 18 और सीटों पर पेश की दावेदारी

बता दें कि विवि की परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार होनी है। बैठक बृहस्पति भवन में आयोजित की जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार, परीक्षा समिति में विषय रखकर परीक्षा तिथि और परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा कराने के लिए केंद्रों की व्यवस्था का पुनः परीक्षण करना होगा।

कक्ष के आकार प्रकार के अनुसार विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों का सेनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। पूर्व में हुई परीक्षा समिति के अनुसार विवि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा सिर्फ दो घंटे की कराएगा। साथ ही छात्रों को ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर देना होगा।

Exit mobile version