Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड के इलाज के लिए Virafin इंजेक्शन के इस्तेमाल को DCGI ने दी मंजूरी

Virafin injection

Virafin injection

कोरोना की दूसरी वेव ने पूरे देश को चपेट में ले लिया है। तेजी से लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।

इसी बीच अब भारत के ड्रग रेगुलेटर की तरफ से कोरोना के इलाज में काम आने वाले जायडस कैडिला के Virafin इंजेक्शन को मंजूरी दी गई है। इसे उन एडल्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिन्हें कोरोना हुआ है और इसके हल्के लक्षण हैं।

कंपनी का दावा है कि Virafin से कोरोना मरीजों को जल्द ठीक होने में मदद मिलती है और कोरोना से उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होती।

बोकारों से एक टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन की पहली खेप वाराणसी पहुंची

हालांकि Virafin को आप सिर्फ हॉस्पिटल यूज के लिए ले सकते हैं, यानी जब तक मेडिकल स्पेशलिस्ट इसे लेकर प्रिस्क्रिप्शन नहीं देगा, तब तक ये इंजेक्शन नहीं मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि इस इंजेक्शन का सिंगल डोज मरीज को कोरोना से रिकवर होने में मदद करता है।

बता दें कि इससे पहले कोरोना के गंभीर मरीजों को दिए जाने वाले इंजक्शन रेमडेसिविर को मंजूरी दी गई थी। जिसकी दूसरी वेव में काफी डिमांड बढ़ रही है।

केंद्र सरकार ने अब इसके प्रोडक्शन को दोगुना करने की मंजूरी भी दे दी है। इस दवा की डिमांड बढ़ते ही कालाबाजारी भी खूब हो रही है।

Exit mobile version