लखनऊ। लखनऊ में मोहनलालगंज के खुजौली मे मोहनलालगंज- गोशाईगंज रोड पर स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर डीसीएम खड़ी कर उसके करीब खाना बनाते समय डीसीएम मे आग (Fire) लग गई और धमाके के साथ डीसीएम के टायर फटने लगे। पेट्रोल पंप पर हुई इस घटना से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, जिससे बडा हादसा टल गया। घटना के बाद से डीसीएम चालक व खलासी फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात खुजौली गांव के पास स्थित प्रह्लाद फिलिंग स्टेशन पर ब्रेड व ग्लू जैसे पदार्थ से लदी डीसीएम को खड़ी कर उसके करीब चालक व खलासी छोटे घरेलू गैस सिलेंडर से खाना बना रहे थे। तभी अचानक डीसीएम में आग लग गई।
डीसीएम में आग लगी देख पंप के कर्मचारियों ने पंप पर मौजूद अग्निशमन यंत्रो से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते पूरा डीसीएम आग की चपेट मे आ गया और डीसीएम के टायर तेज धमाके के साथ फटने लगे।
हालांकि गनीमत रही कि घरेलू गैस सिलेंडर मे धमाका नहीं हुआ, पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना से हडकंप मच गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहनलालगंज- गोशाईगंज पर वाहनो की आवाजाही रोक दी, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे आग पेट्रोल पंप को अपने चपेट मे नहीं ले सकी और बड़ा हादसा टल गया।
इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक हादसे डीसीएम के चालक व खलासी मौके से फरार हो गए, डीसीएम के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जाएगा।