Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरगाह शरीफ जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटा, 26 श्रद्धालु घायल

accident

यात्रियों से भरा डीसीएम पलटा

बलरामपुर। जनपद के उतरौला-डुमरियागंज मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम वाहन अनियंत्रित होकर बजरमुंडा गांव के पास पलट गया। जिससे डीसीएम में सवार 26 श्रद्धालु घायल हो गये।

सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएससी उतरौला में भर्ती कराया, जहां पर छह लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष का इलाज उतरौला में चल रहा है। डीसीएम में सवार सभी जनपद बस्ती से दरगाह शरीफ बहराइच मुडंन कराने जा रहे थे।

मिली सूचना के मुताबिक जिला बस्ती थाना वालटर गंज ग्राम मझरिया के दिलीप अपने पुत्री दिब्याशी तथा उसी गांव के संदीप अपनी बच्ची का मुंडन संस्कार कराने अपने परिजनों के साथ एक ही वाहन डीसीएम पर सवार होकर दरगाह शरीफ बहराइच जा रहे थे।

नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले दो गिरफ्तार, भेजा जेल

घटना में डीसीएम पर सवार माला 35वर्ष, राजेश गौड़ 30, अनूप 30, दुर्गेश 20, दुर्गावती 25,अभय 7,आयुष 5, प्रभा 45, सोनल 10, ज्ञान मती 35,अविन्तका 12, नीलू 20, अंशिका 15, वंदना 22, गायत्री 25, रावेन्द्र 15, लक्ष्मी 25, काव्या 5, वीरेंद्र 35, शोभावती 45,सीता 25, दिव्यांशी 11माह, जनार्दन 15वर्ष,लल्ली देवी 50, आरज़ू 4 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी उतरौला लाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।

घायलों में राजेश गौड़, दिव्यांशी, लल्ली देवी, शोभावती,नीलम देवी, अनूप कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राधा रमण सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version