Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित होकर डीसीएम पलटी, एक की मौत, सात अन्य घायल

bus accident

bus accident

लखनऊ। पारा इलाके में मोहान रोड खुशहालगंज में डीसीएम का पहिया सड़क किनारे गड्ढे में जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में डीसीएम पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची काकोरी कोतवाली व पारा कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भेजा। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना प्रभारी पारा ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे डीसीएम पर सवार मजदूर सुल्तानपुर से इटावा सैफई जा रहे थे। मोहान रोड खुशहाल गंज के पास डीसीएम का पहिया सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। जिससे डीसीएम पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया।

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब डीसीएम सवार हरदोई निवासी 35 वर्षीय रामचंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में बहराइच निवासी दिनेश, सीतापुर निवासी महबूब, उन्नाव निवासी आशीष, हरदोई निवासी बबलू, सत्रोहर, मोहित और सलमान घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Exit mobile version