उन्नाव थाना दही के सोनिक स्थित कानपुर-लखनऊ राजमार्ग में खराब खड़े ट्रक को ठीक कर रह दो मैकेनिक की मौत हो गई। डीसीएम चालक और क्लीनर को गंभीर चोटे आयी है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
सोनिक स्थित कानपुर-लखनऊ राजमार्ग में अचानक एक ट्रक खराब हो गया, जिसे दो मैकेनिक ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक को ठीक कर रहे दो मैकेनिक की मौत हो गई, जबकि डीसीएम चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गये।
पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH 28 जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान उन्नाव के गदियाना के रहने वाले कारीगर फारुख और अब्दुल शकूर है। घायलों के नाम जय राम व श्यामू है।