मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे और उनके सभी घरवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डीसीपी त्रिमुखे पर सुशांत केस में जांच को लेकर सवाल उठते रहे हैं
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स से ये खुलासा हुआ था कि सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया की बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से फोन पर कई बार बातचीत हुई थी।
सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी था टूटा, देखें अस्पताल कर्मचारी का viral video
कॉल डिटेल्स में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के लगातार संपर्क में थीं। ऐसा कहा गया कि रिया ने डीसीपी त्रिमुखे के बीच कॉल और एसएमएस के जरिये बातचीत हुई थी। अब अभिषेक त्रिमुखे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
UGC गाइडलाइंस पर फैसले आने के बाद फाइनल ईयर परीक्षा की तैयारी शुरू
इस बीच डीसीपी त्रिमुखे और उनके पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। कोरोना को लेकर बीएमसी ने कहा है कि कोरोना जांच को लेकर सीबीआई को छूट दी गई है। सीबीआई पर निर्भर करता है कि वो जरूरत समझे तो अपने अधिकारियों की जांच करा सकती है।