Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DCP ने निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

dcp ravi kumar

dcp ravi kumar

लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत डी सी पी दक्षिणी द्वारा बुधवार के दिन नगराम थाने का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई रंगाई पुताई आवास मेस शौचालय देख कर संतोष जाहिर किया वहीं कार्यदायी संस्था द्वारा बनवाए जा रहे निर्माणाधीन आवासों का जायजा लेते हुए मानक के अनुसार गुणवत्ता परख निर्माण का निर्देश दिया साथ ही मालखाना शस्त्रागार महिला हेल्प डेस्क व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया ।

वहीं अपराधों पर नियंत्रण रखने मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ उप निरीक्षक समेत चार सिपाहियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।  कुछ रजिस्टरों मे प्रविष्टियां अपूर्ण पाए जाने पर हेड मोहर्रिर को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई गयी ।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार बुधवार के दिन ए सी पी मोहन लाल गंज दिलीप कुमार सिंह के साथ नगराम थाने का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर अर्दली रूम आवास मेस  मालखाना शस्त्रागार बंदीग्रह कंप्यूटर रूम व महिला हेल्प डेस्क समेत अन्य अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया । शस्त्रागार मे रखे असलहों को खोलकर व चलाकर दिखाया उसके बाद पिस्टल एस एल आर ए के 47 समेत कार्बाइन को एस आई राजेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह राजेश यादव गजे सिंह समेत इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ से असलहा खोलकर चलाने व खोलकर अलग करने को कहा गया जिसमे सभी लोग कड़ी मसक्कत के बाद खोल सके वहीं ग्लाक पिस्टल को कोई उपनिरीक्षक नही खोल सका उसके बाद डी सी पी रवि कुमार ने ग्लाक पिस्टल खोलकर पुर्जे अलग करके फिर जोड़कर दिखाया ।

12 दिन से लापता युवती का नहीं लगा कोई सुराग, पिता ने घोषित किया इनाम

उन्होने हेड मोहर्रिर मालखाना को ताकीद कर हिदायत दी कि असलहों की आयलिंग करते हुए तेल की मात्रा ज्यादा न डाली जाए इससे फायरिंग के समय धुआं निकलता है । इसके बाद मसरूर रजिस्टर गुंडा हत्या बलवा मानवाधिकार कैश बुक मालखाना डिफाल्टर समेत अन्य रजिस्टरों का सघन निरीक्षण किया गया । कुछ अभिलेखों मे प्रविस्टियां अपूर्ण पाए जाने पर हेड मोहर्रिर अपराध व मालखाना को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन का अवसर दिया गया ।

उसके बाद थाना परिसर मे बने शौचालय मेस व आवासों का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन 4 मंजिला बैरिक व आवासों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा । किए जा रहे कार्य को मानक अनुसार पाए जाने पर संतुष्टि जाहिर किया । इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ द्वारा थाना परिसर मे आवारा जानवरों की घुसपैठ रोकने व परिसर की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल बनवाने की मांग की गयी जिस पर डी सी पी द्वारा इस बाबत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया ।

तहसीलदार ने भाजपा नेता पर लगाया अभद्रता और मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

स्टाफ कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर लंबित विवेचनाओं को निबटाने के लिए विवेचकों को निर्देश दिया साथ ही अपराधों पर नियंत्रण मे प्रभावी भूमिका निभाने वाले एस एस आई गजे सिंह को 1000 व सिपाही राजीव पांडेय जंग बहादुर अंबिकेष तिवारी व मोहम्मद याकूब को 500 — 500 रूपये की नगद धनरिशि देकर पुरस्कृत किया गया ।

Exit mobile version