Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DDA ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 10 जुलाई से पहले करें अप्लाई

J&K High Court

J&K High Court

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA)  में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए डीडीए (DDA) ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। डीडीए (DDA) की इस भर्ती में असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेटर और अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। डीडीए (DDA jobs 2022) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 279 पदों पर भर्तियां निकली है।

इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। आवेदन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू होने वाली है।

आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं की गई है। नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri) पहले ही जारी कर दिया गया है। इस भर्ती आवेदन में सबसे ज्यादा पद जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं।

इतन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 279 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन करने से पहले पात्रता की जांच कर लें। अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

यूपी के सभी 107 महाविद्यालय आयुष विश्वविद्यालय में होंगे संबद्ध

रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद परीक्षा के लिए तारीख घोषित की जाएगी। उम्मीद है कि एग्जाम सितंबर में आयोजित किए जाएं। भर्ती परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डीडीए (DDA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता (DDA Jobs 2022 Eligilibity)

शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी फिलहाल नहीं बताई गई है। 10 जून तक योग्यता की भी जानकारी दे दी जाएगी। डीडीए ने केवल भर्ती की जानकारी दी है। ताकि जो उम्मीदवार सरकारी करना चाहते हैं या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Exit mobile version