जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के पांचवें चरण में 37 सीटों पर मतदान गुरुवार को जारी है। इनमें 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं। कुल 2104 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि पांचवें चरण में 299 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 229 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं सुरक्षा कारणों व किसी प्रकार की अफवाह न फैले इसको ध्यान में रखते हुए दक्षिण कश्मीर के सभी जिलों में इंटरनेट सेवा का अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
डीडीसी चुनाव के 5वें चरण के लिए जारी मतदान के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर के बाहरी इलाके में एसएसबी के एक जवान की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल गई। इस घटना में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि घायल सैनिक की हालत स्थिर है।
WhatsApp ने Apple को लेकर जताई नाराजगी, जानिए क्या है पूरा मामला
इस बीच, डीडीसी चुनाव 2020 के 5 वें चरण में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में फैले विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह नौ बजे तक 9.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कश्मीर संभाग में राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पुलवामा में 1.85 प्रतिशत, बारामुला में 8.01 प्रतिशत, कुलगाम में 3.94 प्रतिशत, शोपियां में 0.47 प्रतिशत, अनंतनाग में 3.47 प्रतिशत, बांदीपोरा में 6.61 प्रतिशत और गांदरबल में 3.46 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। पांचवें चरण में सबसे ज्यादा 8 लाख 29 हजार 519 मतदाता हैं। 2104 मतदान केंद्रों में से कश्मीर में 1190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1110 केंद्र अति संवेदनशील, 70 मतदान केंद्र संवेदनशील बनाए गए हैं। दो मतदान केंद्रों को कश्मीर में सामान्य श्रेणी में रखा गया है। जम्मू संभाग में 914 मतदान केंद्रों में से 83 अति संवेदनशील और 317 संवेदनशील व अन्य सामान्य की श्रेणी में हैं।
वहीं शर्मा ने महबूबा मुफ्ती के नजरबंद करने के आरोप पर पूछे गए सवाल पर कहा कि महबूबा मुफ्ती को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। ऐसे संवेदनशील इलाकों में जाने से पुलिस जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति को जाने से रोकती है।
पुलिस ने उन्हें बताया है कि संवेदनशील इलाकों में जाने के अलावा महबूबा मुफ्ती को अन्य इलाकों में प्रचार के लिए जाने से कोई मनाही नहीं हैं। शर्मा ने कहा कि पुलवामा में आतंकियों से बुधवार को मुठभेड़ हुई है। बारामुला में ग्रेनेड हमले की सूचना मिली है। दोनों मामलों का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।