इलाके में कुछ लड़कों ने सोशल मीडिया पर गांजा और असलहों की फोटो डालकर बेचना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो सोशल मीडिया पर ही संपर्क कर लड़कों को बुलाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लड़के सोशल मीडिया पर असलहों की फोटो लगाए हुए हैं। वे खुलेआम रेट लिखकर बता रहे हैं कि कोई भी उनसे तमंचे खरीद सकता है। एक ने तो गांजा की फोटो भी पोस्ट की थी।
चौकी इंचार्ज बड़ोखर कनक कुमार यादव ने सोशल मीडिया के जरिये ही लड़कों से संपर्क किया और उनको भोगन नदी के किनारे बुलाया। उनके आते ही चारों ओर से घेर लिया गया।
मेट्रो मैन का राजनीति में आना, भारतीय राजनीति को नई दिशा देगा
आरोपियों के पास से तीन असलहे और एक किलो गांजा मिला। पकड़े गए आरोपियों में हिमांशु सिंह निवासी मांडा खास, प्रदुम सिंह निवासी हलिया, सूरज तिवारी निवासी हंडिया और सद्दाम निवासी मांडा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।