कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज में बुधवार सुबह प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर लटके (Hanging) मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सौंसरापुर गांव के पास आज सुबह एक बाग में युवक और युवती के शव फंदे से लटके मिले। बाग में स्थित दो पेड़ों पर अलग-अलग शव फंदे से लटके (Hanging) होने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाल गुरसहायगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लड़की का नाम मुस्कान और लड़के का नाम जकी उर्फ़ आज़ाद लिखा है। हालांकि पते की पुष्टि अभी नहीं हुई है।