लखनऊ के पारा इलाके में संदिग्ध हालात में मिले शव की शिनाख्स्त चौक इलाके के निवासी 32 वर्षीय नदीम के रूप में हुई है। परिजनों ने थाने में पहुंच कर मृतक की फोटो व कपड़े देखकर शिनाख्स्त की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस का कहना है कि मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत हुई है।
शुक्रवार सुबह पारा इलाके में सड़क पर अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शिनाख्स्त न हाने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबर पढ़कर चिंटू और अन्य परिजन पहुंचे थे। मृतक की फोटो और कपड़े देखकर चिंटू ने शव की शिनाख्स्त अपने भाई ऋतिक के रूप में की है।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, संविदा की नौकरी से हटाए जाने से था परेशान
ऋतिक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने चौक थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। चटू का कहना है कि 25 दिसंबर को क्रिस्मस मनाने के लिए ऋतिक हजरतगंज के लिए निकला था। वह पारा इलाके में कैसे पहुंच गया।
परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर घिसटने के निशान है और घटना स्थल से मिले साक्ष्यों से प्रतीत हो रहा है कि मार्ग दुर्घटना के चलते युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ऋतिक चिकन का कार्य करता था।